पुरवा, उन्नाव। पुरवा ब्लाक के ग्राम पंचायत लखमदेमऊ की लोगों के द्वारा हमे लगातार सूचना मिल रही थी की लखमदेमऊ के कोटेदार बच्चू लाल लोगों को कम राशन दे रहा है और राशन जब लाभार्थी घर में तौल करते है तो प्रति किलो में 200 ग्राम काम निकलता है।
लखमदेमऊ के कोटे की पड़ताल करनी चाही तो लोगो के द्वारा बताई गई बात सच ही आई लोगो के द्वारा यहाँ भी बताया गया कि हर महीने पात्र गृहस्थी के कार्ड पर लिखी यूनिटी के हिसाब से 1 दो यूनिट का रासन काम ही देते हैं लोगो से पूछा कही इसकी शिकायत की तो लाभार्थी कैशरबानो ने बताया कि अगर शिकायत की बात करो तो कोटेदार बोलते है कि जो मिल रहा ले लो नही इससे भी हाथ धो बैठोगी मैरी पहुँच ऊपर तक है और सभी अधिकारी पैसे लेते है इसमें क्या में अपनी जेब से दु ।लाभार्थी रामशंकर ने बताया।
कोटेदार के भाई विजय बहादुर जो पूर्व प्रधान है उनके द्वारा ही राशन बांटने वाली ई पास मशीन का प्रयोग किया जाता है और वही मशीन में बैठते हैं अगर पूर्व प्रधान विजय बहादुर के सामने गरीब जनता अपनी आवाज उठाती है तो वह उनके सामने बड़े ही बदतमीजी के साथ पेश आते और उल्टी सीधी बात बोलते हैं कहते हैं कि आप लोग जाइए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करिए जाकर देखने वाली बात यह है कि जहां पर राशन वितरण हो रहा था वहां पर ना ही कोई पर्यवेक्षक उपस्थित था और ना ही सैनिटाइजर की व्यवस्था थी ना ही कोई साबुन ना पानी ना लोगों के बीच सोशलडिस्टनसिंग करवाई गई थी लोग भीड़ में में भेड़ियों की तरह से खड़े थे।
कोटेदार बच्चू लाल से बात किया और पूछा कि पर्यवेक्षक कौन हैं तो उन्होंने कहा कि आशीष यादव एक लेखपाल हैं जो कल आए थे और आज फोन पर ही बात कर लिया और कहा कि आप अपने हिसाब से राशन बाटे शाम को मुझे एक फोटो भेज देना
जब मैं कोटेदार से पूछा कि कौन-कौन से गांव का राशन आप बांटते हैं और कितने सालों से आप राशन की दुकान चला रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मैं लगभग 15 16 साल से राशन की दुकान चला रहा हूं मैं लखमदेमऊ ,गया वक्सखेड़ा, बब्बू खेड़ा , शिव रतन खेड़ा का राशन वितरण करता हूँ
और मैं कहता हूं कि आप लोग एक दिन पहले आइए अंगूठा लगाइए दूसरे दिन आ के 12:00 या 01 बजे के बाद आना ले जाना कि इससे ऐसा लगता है कि यहां पर कोरोना जैसी महामारी को लेकर भी कोई जागरूकता नही है क्योंकि अगर एक दिन जो व्यक्ति आएगा दूसरे दिन भी आएगा तो वहां पर आटोमेटिक भीड़ बढ़ेगी ना कि घटेगी।
जब मैंने पूछना चाहा कि क्या आपने किसी को 6 यूनिट का राशन 4 यूनिट 5 यूनिट में ही दिया है तो उन्होंने कहा कि हो सकता हो दो चार आदमी को दे दिया हो और हमारे राशन में प्रति व्यक्ति ऊपर स्व ही 200 ग्राम हमेशा कम ही आता है यह सब कोटेदार ने कहा कि मैं राम विनोद कुशवाहा जो ममरेजपुर के कोटेदार हैं उनके हाथों सप्लाई स्पेक्टर से लेकर एसडीएम बीघापुर आदि खाद्य पूर्ति अधिकारियों को पैसे भेजता हूँ लेकिन ऐसा नही हुआ,
दबंग कोटेदार व उसका भाई जो पूर्व प्रधान है जब ऐसे लोग कहते हैं कि मुझे नीचे से ऊपर तक के सभी अधिकारियों को रुपए देने पड़ते हैं वही एक तरफ प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी गरीब बेसहारा लोगों को राशन देने की बात कह रहे हैं वहीं दूसरी ओर पुरवा ब्लॉक ,तहसील बीघापुर के दबंग कोटेदार जी बातों को निराधार समझ रहे हैं।
यहां तक कि उन्नाव जिले के डीएम रविंद्र कुमार जी बड़े साफ शब्दों में कह चुके हैं कि कोटे के विषय की कोई भी शिकायत आई तो कोटेदार को बख्शा नहीं जाएगा
लेकिन देखने वाली बात यह है कि क्या ऐसे भ्रष्ट कोटेदार बच्चू लाल पर कोई कार्यवाही होगी भी या नही।