कौशाम्बी। प्रदेश में जैसे तैसे कोरोना ने पांव पसारा है वैसे ही इसे रोकने के लिए करारी नगर पंचायत इसकी रोक थाम के लिए तैयार हो गया था बता दें कि कोरोना का विषाणु जैसे तैसे जिला सहित कई शहरो में जब अपना पैर पसारना चाहा तो उसके रोक थाम के करारी नगर पंचायत काफी अहम भूमिका निभाई जिससे करारी के आसपास जगह में सफाई के बाबत एक नंबर व्यवस्था हुई है इसी के साथ नगर में सेनेटाईजिन्ग प्रतिदिन क़िया जाने लगा ! दवा छिड़काव , फांगिंग सहित हर कार्य में नगर क़ी ई.ओ सुश्री अंजनी मिश्रा का सबसे बेहतर कार्य नज़र आने से कस्बे में तैनात 60 सफाई कर्मी सहित अन्य कार्य में लगे एक-एक कर्मी को धूप से बचने के लिए नगर क़ी अधिशाषी अधिकारी अंजनी मिश्रा ने गमछा मर्द कर्मियों के लिए और महिला कर्मी के लिए एक एक रुपट्टा,स्टाल स्वागत में दिया गया है ! और फूल माला से भी स्वागत क़िया गया है वहीं कार्य में कस्बे का पूर्ण रूप से दौरा करने वाले वरिष्ठ लिपिक कमलेश नरायण मिश्र को भी भारी तादाद में नगर के कर्मियों ने फूल माला से स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य क़ी कामना क़ी है !कस्बे में सबसे बेहतर सफाई होने से वास्तव में लकदक भी दिखाई देता है! इस मौक़े पर मों.आदिल , अंतर सिंह लालमन ,अमित मिश्र , शुऐब , हनीफ़ नईम, आदि मौजूद रहे।