प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज कोरोना वायरस के हाॅट-स्पाट क्षेत्र जामा मस्जिद का निरीक्षण किया और ड्रोन कैमरा के ट्रायल का भी अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि ड्रोन कैमरे के माध्यम से चिन्हित जनपद के 5 हाॅट-स्पाट क्षेत्रों को ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी की जायेगी। इन क्षेत्रों के सभी सकरी गलियों में ड्रोन कैमरे के माध्यम से लाॅकडाउन के कड़ाई से अनुपालन कराया जायेगा एवं सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने में मदद मिलेगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य भी उपस्थित रहे।
कोरोना वायरस के हाट-स्पाट के क्षेत्रों का ड्रोन कैमरे के माध्यम से की जायेगी निगरानी-जिलाधिकारी