कोरोना वायरस की चपेट में आए महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री, अस्पताल में भर्ती

कोरोना वायरस की चपेट में आए महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री, अस्पताल में भर्ती
सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया


मुंबई ।   महाराष्ट्र में लगातार कोरोना संकमितों की संख्या बढ़ रही है। इसी बीच खबर आई है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के एक वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में हैं। अपने करीबियों और सुरक्षाकर्मियों के कोविड-19 पाए जाने के बाद मंत्री ने हाल ही में खुद को क्वारंटाइन (एकांतवास) कर लिया था। उन्होंने 13 अप्रैल से खुद को क्वारंटाइन किया हुआ था। उनके बॉडीगार्ड और कुक सहित 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 13 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट निगेटिव थी। हालांकि अब सांस लेने में दिक्कत होने के बाद एहतियात कदम उठाते हुए उन्होंने खुद को अस्पताल में भर्ती करा लिया है। सूत्रों के अनुसार मंत्री को सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी बीच महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6427 हो गई है जबकि 283 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के घर के बाहर तैनात सिक्योरिटी गार्ड की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 23,077 हो गई है, जिसमें 17,610 सक्रिय हैं, 4749 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 718 लोगों की मौत हो गई है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image