सभी होम क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों से नियमित सम्पर्क कर स्वास्थ्य की ली जाये जानकारी : जिलाधिकारी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं आमजनमानस की सभी सुविधायें सुनिश्चित करने हेतु गठित टीम-11 के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से पीपीई किट, मास्क एवं सेनेटाइजर की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कन्ट्रोल रूम में अभी तक 2518 फोन काल प्राप्त हुये जिनको परामर्श दिया गया। जनपद के मूल निवासी जो बाहर से आये है ऐसे 614 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन कराया गया है जिनका लगातार फालोअप स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है तथा अब तक जनपद से 343 व्यक्तियों का सैम्पल कोरोना परीक्षण हेतु भेजा जा चुका है जिसमें 323 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है जो निगेटिव है। आज दिनांक 22 अप्रैल को 20 सैम्पल परीक्षण हेतु मेडिकल कालेज प्रयागराज भेजे गये है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन किये गये है उनके मोबाइल नम्बर पर नियमित सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में नियमित रूप से जानकारी ली जाये।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी से खाद्यान्न वितरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तो बताया गया कि 86 प्रतिशत उपभोक्ताओं को निःशुल्क चावल का वितरण कर दिया गया है तथा जनपद में अब तक जमाखोरी व कालाबाजारी रोकने हेतु ई0सी0 एक्ट के तहत 18 लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही की गयी। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि खाद्यान्न वितरण के समय सोशल डिस्टेसिंग का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने इसके अलावा कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण, ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन, कम्युनिटी किचेन एवं भरण पोषण हेतु दी जाने वाली आर्थिक सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।