कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं आमजनमानस की सुविधा हेतु गठित टीम-11 के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक दिये आवश्यक निर्देश

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं आमजनमानस की सभी सुविधायें सुनिश्चित करने हेतु गठित टीम-11 के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गयी गाइड लाइन एवं प्रोटोकाल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि जनपद के बार्डर से जो लोग प्रवेश कर रहे है उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिये राजस्व विभाग, पुलिस विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यिटी लगायी जाये जिससे उनके स्वास्थ्य का परीक्षण बार्डर पर प्रवेश करते समय किया जा सके। कोटा से आये हुये छात्र-छात्राये जो होम क्वारंटाइन किये गये है उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी ली जाये और इसे रिकार्ड के रूप में रखा जाये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि रमजान पर्व के दौरान हॉट-स्पाट एरिया की साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये एवं हाट-स्पाट स्थलों पर डोर-टू-डोर डिलीवरी के माध्यम से ही आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा जो भी सामग्री का वितरण उनके क्षेत्र में किया जा रहा है उस वितरण के सम्बन्ध में स्वयं सेवी संस्थायें सम्बन्धित तहसील को अनिवार्य रूप से वितरण के सम्बन्ध में सूचित करें और वितरण में यह भी सुनिश्चित किया जाये कि कितने व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा ने बताया कि जनपद में मनरेगा योजना के अन्तर्गत कार्य प्रारम्भ कर दिये गये है, बाहर से आने वाले 500 श्रमिकों को नया जॉब कार्ड भी निर्गत कर दिया गया है। 
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी ग्रामसभाओं में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, आशा, ए0एन0एम0, आंगनबाड़ी कार्यकत्री बाहर से आने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं जनपद में स्थापित कन्ट्रोल रूम को सूचित करेगें जिससे आये हुये व्यक्ति के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें क्वारंटाइन किया जा सके। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता कदापि न बरती जाये। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया गया कि 87 प्रतिशत उपभोक्ताओं को निःशुल्क चावल का वितरण कर दिया गया है। श्रम प्रर्वतन अधिकारी ने बताया कि अब तक 7539 पंजीकृत श्रमिकों के खाते में 1000 रूपये की दर से हस्तान्तरित कर दी गयी है। बैठक में जिलाधिकारी ने इसके अलावा कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण, ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन, कम्युनिटी किचेन एवं भरण पोषण हेतु दी जाने वाली आर्थिक सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये। 
 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image