कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन का दें पूरा सहयोग--क़ाज़ी-ए-शहर कौशाम्बी

कौशाम्बी। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनता प्रशासन का पूरा सहयोग दे और कोई भी कार्य ऐसा न करे जिससे प्रशासन को इंतेज़ाम करने में दिक्कत आये ये बात आज जिला अधिकारी  मनीष कुमार वर्मा और एस पी अभिनन्दन के साथ मीटिंग में शहर काजी कौशाम्बी मुफ़्ती खुशनूद आलम एहसानी ने कही ! शहर काजी कौशाम्बी मुफ़्ती खुशनूद आलम साहब ने तमाम मुसलमानो से अपील किया है कि आने वाले तेव्हार शबे बारात में मज़ारों और कब्रस्तानों में भीड़ न करे बल्कि अपने अपने घरों मे ही रह कर फातिहा पढ़ें और दुवा करें!


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 377 धर्मगुरुओं से वीडियो कॉनफ्रेंसिंग कर कोरोना वायरस से बचाव पर धर्मगुरुओं की राय ली! जनपद कौशाम्बी में दूसरे धर्मगुरुओं जे साथ मीटिंग में शहर काजी कौशाम्बी मुफ़्ती खुशनूद आलम एहसानी भी उपस्थित रहे और उन्होंने अपील किया कि नमाज़ के सम्बंध में ऐसा मार्ग अपनाएं की न मस्जिद वीरान हो और न ही प्रशासन को इंतेज़ाम करने में किसी तरह की परेशानी हो उसका तरीक़ा ये है कि जब अज़ान का समय हो तो अज़ान दें और इमाम और मोअज़्ज़िन(अज़ान देने वाला)और मस्जिद की सफाई करने वाला मस्जिद में नमाज़ पढ़ें और बाकी लोग अपने अपने घरों में नमाज़ अदा करें!
जुमा की नमाज़ के सम्बंध में कहा कि इमाम के पीछे कम से कम तीन नमाज़ी हों तब भी जुमा की नमाज़ हो जाती है इसलिए इमाम साहब पांच वक़्त की नमाज़ों की तरह जुमा में भी भीड़ भाड़ से परहेज़ करें ताकि प्रशासन को इंतेज़ाम करने में दिक्कत न हो!


शहर काजी कौशाम्बी के साथ और धर्मगुरू भी उपस्थित रहे और सबने यही अपील किया कि जनता लॉकडाउन का पालन करें और प्रशासन का साथ दें ताकि इस महामारी से बचाव सफल हो सके!


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image