कोविड-19 की आपदा के दृष्टिगत लॉक डाउन अवधि के दौरान जनपद वासियो को विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर्स के द्वारा डोर टू डोर डिलीवरी के माध्यम से कुल 3,43,311 डिलीवरी कराई गई : जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश

कोविड-19 की आपदा के दृष्टिगत लॉक डाउन अवधि के दौरान जनपद वासियो को विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर्स के द्वारा डोर टू डोर डिलीवरी के माध्यम से कुल 3,43,311 डिलीवरी कराई गई : जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश


14, अप्रैल - लखनऊ। जिलाधिकारी ने बताया कि लॉक डाउन की अवधि में किसी भी जनपदवासी को आवश्यक वस्तुओं जैसे राशन, फल और सब्जियों की कोई कमी न हो इसके लिए डोर टू डोर डिलीवरी के द्वारा विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर जैसे बिगबाज़ार, इजी डे, स्पेंसर आदि के माध्यम से आवश्यक सामग्री घर पर उपलब्ध कराई जा रही है। 


   जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक कुल 3,43,311 डिलीवरी विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा कराई गई है। जिसका विवरण निम्नवत है :- 


1) इज़ी डे :- इज़ी डे के द्वारा अलीगंज, विकास नगर, आशियाना, हिन्द नगर, कृष्णा नगर, आलमबाग, गोमतीनगर, जानकीपुरम, इंदिरानगर, रायबरेली रोड, डालीगंज, सरोजनीनगर तथा कठौता आदि क्षेत्रों में कुल 14500 डोर टू डोर डिलीवरी कराई गई। 


2) बिगबाज़ार:- बिग बाजार के द्वारा कृष्णा नगर,आलमबाग, गोमतीनगर, इंदिरानगर, हजरतगंज, सरोजनीनगर आदि क्षेत्रों में कुल 22302 डोर टू डोर डिलीवरी कराई गई। 


3) स्पेंसर :- स्पेंसर के द्वारा  आशियाना, आलमबाग, गोमतीनगर, जानकीपुरम, इंदिरानगर, तकरोहि, गोमतीनगर विस्तार, चारबाग, नाका, विकास नगर, खुर्रम नगर, अलीगंज, सीतापुर योजना, व्रन्दावन कालोनी, एल0डी0ए0 कालोनी आदि क्षेत्रों में कुल 19550 डोर टू डोर डिलीवरी कराई गई। 


4) स्मार्ट बनिये :- स्मार्ट बनिये के द्वारा ठाकुरगंज, श्रंगार नगर, आशियाना, चौक बालागंज आदि क्षेत्रों में कुल 14864 डोर टू डोर डिलीवरी कराई गई। 


5) विशाल मेगामार्ट :- विशाल मेगामार्ट के द्वारा कृष्णा नगर, सरोजनीनगर, आशियाना, एल0डी0ए0 कालोनी, नाका, गोमतीनगर, चिनहट, दुबग्गा, बालागंज, चौक आदि क्षेत्रों में कुल 8613 डोर टू डोर डिलीवरी कराई गई। 


6) मेट्रो होलसेल :- मेट्रो होलसेल के द्वारा सम्पूर्ण लखनऊ में कुल 2280 डोर टू डोर डिलीवरी कराई गई। 


7) बेस्ट प्राइस :- बेस्ट प्राइस के द्वारा सम्पूर्ण लखनऊ में कुल 1139 डोर टू डोर डिलीवरी कराई गई। 


8) सवेगी :- सवेगी के द्वारा सम्पूर्ण लखनऊ में कुल 33783 डोर टू डोर डिलीवरी कराई गई। 


9) जोमैटो :- जोमैटो के द्वारा सम्पूर्ण लखनऊ में कुल 22705 डोर टू डोर डिलीवरी कराई गई। 


10) अमेजन :- अमेज़न के द्वारा सम्पूर्ण लखनऊ में कुल 5985 डोर टू डोर डिलीवरी कराई गई। 


11) राउंड ओ क्लॉक :- राउंड ओ क्लॉक के द्वारा आशियाना, बंगला बाजार, व्रन्दावन, कृष्णा नगर, कंटोनमेंट, तेलीबाग, पारा, श्रंगार नगर, आलमबाग, रुचि खंड आदि क्षेत्रों में कुल 10998 डोर टू डोर डिलीवरी कराई गई। 


12) ग्रोफर इंडिया :- ग्रोफर इंडिया के द्वारा सम्पूर्ण लखनऊ में कुल 25790 डोर टू डोर डिलीवरी कराई गई। 


13) बिग बास्केट :- बिग बास्केट के द्वारा सम्पूर्ण लखनऊ में कुल 23815 डोर टू डोर डिलीवरी कराई गई। 


14) फ्लिपकार्ट :- फ्लिपकार्ट के द्वारा सम्पूर्ण लखनऊ में कुल 6727 डोर टू डोर डिलीवरी कराई गई। 


15) शाप किराना (ई कामर्स) के द्वारा  कुल 10975 डोर टू डोर डिलीवरी कराई गई। 


16) ऑनलाइन काका :- ऑनलाइन काका के द्वारा सम्पूर्ण लखनऊ में कुल 5039 डोर टू डोर डिलीवरी कराई गई। 


17) स्वस्तिक ट्रेडर :- स्वस्तिक ट्रेडर के द्वारा सम्पूर्ण लखनऊ में कुल 5071 डोर टू डोर डिलीवरी कराई गई। 


18) फैमली बाजार -12, 7, 13 :-फैमली बाजार के द्वारा इंदिरानगर, तकरोहि, ख़ुर्रम नगर, विकास नगर, जानकीपुरम, गोमतीनगर विस्तार, चौक, बालागंज, आशियाना, व्रन्दावन, तेलीबाग, कृष्णा नगर आदि क्षेत्रों में कुल 18880 डोर टू डोर डिलीवरी कराई गई। 


19) सम्पूर्ण शहर में बेक़री और ब्रेड की कुल 47499 डोर टू डोर डिलीवरी कराई गई। 


20) अन्य 42796 डिलीवरी।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image