कौशाम्बी। विश्व हिंदू महासंघ जनपद कौशांबी तहसील अध्यक्ष सिराथू बबलू यादव के होटल स्थान नेशनल हाईवे निकट कल्यानपुर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास लॉक डाउन जारी रहने तक विश्व हिंदू महासंघ परिवार कौशांबी के द्वारा आने जाने वाले राहगीरों को खाने-पीने की निशुल्क व्यवस्था लॉक डाउन जारी रहने तक चालू रहेगा यह व्यवस्था की देखरेख के लिए तहसील अध्यक्ष सिराथू बबलू यादव जिला मंत्री प्रेम नारायण मिश्र अपने संगठन के साथियों के साथ व्यवस्था की देखरेख करते रहेंगे होटल में उपस्थित जिला प्रभारी नागेश्वर प्रसाद मिश्र नंद कुमार गुप्ता लव कुश कुमार त्रिपाठी कौशल त्रिपाठी प्रेम नारायण मिश्र बबलू यादव सभी लोग मौजूद रहे उन्होंने यह भी कहा कि जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक हमारा गरीबों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था का कार्य जारी रहेगा किसी गरीब को भूखे प्यासे नहीं जाने देंगे यही हमारा उद्देश है।
लाँक डाँउन के चलते श्रमिक लोगों को भोजन करवाने के लिए आगे आए विश्व हिंदू महासंघ के नागेश्वर प्रसाद मिश्रा जिला प्रभारी