कौशाम्बी। तहसील सिराथू के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बम्हरौली गांव में सुविधा दी गई परंतु वहीं ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी सरकार के आदेशों को उड़ा रहे धज्जियां नहीं दी गई स्कूल में किसी प्रकार का सुविधाएं ग्राम पंचायत बम्हरौली व मजरे सहित मेआये कई परदेशी स्कूल मे न सुविधा होने से परदेशी अपने अपने घरों मे ठहरे हुये है। परदेसियों को घर मे रहने.से ग्रामीण लोगों में कोरोन वायरस महामारी से हड़कंप मचा हुआ है। गांव में आये हुए, परदेसियों को ग्रामीणों के कहने पर अपने घरों से नहीं जा रहे परदेसी ग्रामीण लोगों की सूचना पर नजरअंदाज कर रहे ग्राम प्रधान व सचिव नहीं दिया जा रहा ध्यान गांव के लोगों मे आक्रोश है।गांव में महामारी की आशंका जताई जा रही है। इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराने की मांग की है। और आये हुये परदेसियों को तत्काल सुविधा दिलाई जाने की आपील की गई है।
लाँक डॉऊन का मजाक बना दिये ग्राम प्रधान व सिकरेट्री परदेसियों को ठहरने के लिये नहीं दी गई सुविधा