लखनऊ। लखनऊ पुलिस कमिश्नर के आदेश पर पूरी तरह काम कर रहे थाना प्रभारी आलमबाग राजीव द्विवेदी जो की अधिकारियों की अपील का भी करते है पूरी तरह पालन।
इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी पूरे क्षेत्र में घूम घूम कर सभी दुकानदार से करते है अपील की आप लोग सोशल डिस्टेंडिंग का पूरा रखें ध्यान और दुकानों पर भीड़भाड़ मत लगाए वरना आपके ऊपर होगी सख्त कार्यवाही।
थाना प्रभारी आलमबाग राजीव द्विवेदी ने त्यौहार को सकुशल सम्पन कराने के लिए आलमबाग थाने के पास किया पीस कमेटी की बैठक।
इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी ने पीस कमेटी व इस्थानिय लोगो के साथ किया मीटिंग व साथ मे सोशल डिस्टेंडिंग का भी पूरी तरह रखा ध्यान।
थाना प्रभारी आलमबाग राजीव द्विवेदी ने त्यौहार रमजान व कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सभी क्षेत्र के चौकी प्रभारियों साथ भी ली मीटिंग।
थाना प्रभारी आलमबाग राजीव द्विवेदी ने इस मौके पर सभी चौकी प्रभारियों को सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराने, सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने और त्यौहार को सकुशल निपटाने के दिया निर्देश।