लखनऊ पुलिस ने 23 विदेशी नागरिकों को कैसरबाग की मरकज़ी मस्जिद, काकोरी की जामा मस्जिद और मड़ियाव की रकबा मस्जिद में छुपाने के मामले में एफआईआर दर्ज

 लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि विदेशी नागरिकों की सूचना पुलिस- प्रशासन को ना देना, लॉक डाउन का उल्लंघन करने, और टरिस्ट वीजा पर आकर धर्म प्रचार करने की धाराओं के तहत यह एफआईआर दर्ज की गई है।


तीन थानों में दर्ज हुईं एफआईआर लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि सभी 23 विदेशी नागरिकों और इनको मस्जिदों में ठहराने वालों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है. काकोरी, कैसरबाग और मड़ियाव कोतवाली में इन विदेशी नागरिकों को छुपाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. आपको बताते चलें कि कल कैसरबाग की मरकज मस्जिद में चार कजाकिस्तान और दो किर्गिस्तान के नागरिक पाए गए थे. मड़ियांव की मकबा मस्जिद में 7 बांग्लादेशी नागरिक थे, जिनमें 3 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल थीं.


जामा मस्जिद से मिले 10 बांग्‍लादेशी


पुलिस कमिश्‍नर सुजीत पांडेय के अनुसार, काकोरी की जामा मस्जिद में 10 बांग्लादेशी नागरिक मिले थे. पुलिस ने इन लोगों को मस्जिदों में ठहराने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि फिलहाल की सभी विदेशी नागरिकों को क्‍वारेंटाइन में रखा गया है. पुलिस इन विदेशी नागरिकों को इनके देश डिपोर्ट करने के लिए इनके देशों की एंबेसी से संपर्क कर रही है. पुलिस ने इनके वीज़ा कैंसिल करवाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image