लखनऊ पुलिस ने 23 विदेशी नागरिकों को कैसरबाग की मरकज़ी मस्जिद, काकोरी की जामा मस्जिद और मड़ियाव की रकबा मस्जिद में छुपाने के मामले में एफआईआर दर्ज

 लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि विदेशी नागरिकों की सूचना पुलिस- प्रशासन को ना देना, लॉक डाउन का उल्लंघन करने, और टरिस्ट वीजा पर आकर धर्म प्रचार करने की धाराओं के तहत यह एफआईआर दर्ज की गई है।


तीन थानों में दर्ज हुईं एफआईआर लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि सभी 23 विदेशी नागरिकों और इनको मस्जिदों में ठहराने वालों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है. काकोरी, कैसरबाग और मड़ियाव कोतवाली में इन विदेशी नागरिकों को छुपाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. आपको बताते चलें कि कल कैसरबाग की मरकज मस्जिद में चार कजाकिस्तान और दो किर्गिस्तान के नागरिक पाए गए थे. मड़ियांव की मकबा मस्जिद में 7 बांग्लादेशी नागरिक थे, जिनमें 3 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल थीं.


जामा मस्जिद से मिले 10 बांग्‍लादेशी


पुलिस कमिश्‍नर सुजीत पांडेय के अनुसार, काकोरी की जामा मस्जिद में 10 बांग्लादेशी नागरिक मिले थे. पुलिस ने इन लोगों को मस्जिदों में ठहराने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि फिलहाल की सभी विदेशी नागरिकों को क्‍वारेंटाइन में रखा गया है. पुलिस इन विदेशी नागरिकों को इनके देश डिपोर्ट करने के लिए इनके देशों की एंबेसी से संपर्क कर रही है. पुलिस ने इनके वीज़ा कैंसिल करवाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।