अझुवा, कौशाम्बी। केविड कोरोना जैसी विश्वस्तरीय महामारी की चेन तोड़ने के लिए सरकार न पूरे देश को लॉक डाउन कर रखा है
जिसके मद्देनजर अझुवा पुलिस चौकी इंचार्ज ने अझुवा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके नान्देमई,बहुआ वार्ड नं 7 और नगर पंचायत के वार्ड नं 6 इलाकों के मुश्लिम बुद्धजीवियों से मिलकर शबेबरात के दिन अपने अपने घरों इबादत करने और लॉक डाउन किये गए नियम निर्देशों को पालन करने की अपील की
जिससे संक्रामक महामारी के चेन को तोड़ा जा सके सभी लोग सरकार के निर्देशों का पालन करे शबे बरात को मज़ारों मस्जिदों व अपने परिवार वालों की कब्रगाहों में जाने की रोंके लगा दी गयी है तोआप लोग घर पर रहकर त्योहार मनाएं।अनावश्यक रूप से घूमे नही सोसल डिस्टेंसिंग का ध्यान दें इस मुश्किल घड़ी में सरकार का साथ दें !आदेश निर्देश का पालन न करने वालों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी।