प्रतापगढ़। लॉक डाउन के दौरान पट्टी नगर में लॉक डाउन का उल्लंघन करने की खबरों के बीच पट्टी कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई है। गुरुवार को पट्टी कोतवाल नरेंद्र सिंह अपने हमराहीओं के साथ पैदल मार्च कर के पूरे पट्टी नगर का जायजा लिया। इस दौरान बेवजह घूमते हुए लोगों को पकड़कर उनके साथ सख्ती की गई। और उन्हें हिदायत दी गई। कि दोबारा बिना वजह के घूमने पर उनके साथ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी इस दौरान पट्टी कोतवाल नरेंद्र सिंह माइक के जरिए लोगों को मुनादी करके लोगो को समझाते हुए दिखाई दिए।
लॉक डाउन में लापरवाही पर सख्त हुई पट्टी पुलिस