कौशाम्बी। तहसील सिराथू विश्व हिंदू महासंघ के वरिष्ठ प्रेम नारायण उर्फ जगदंबा के देखरेख में बबलू यादव विश्व हिंदू महासंघ तहसील अध्यक्ष nh2 हाइवे मार्ग निकट कल्यानपुर रिलायंस पेट्रोल पंप ढाबे में लॉक डाउन के समय आने जाने वाले पैदल श्रमिकों को भरपेट भोजन दिया जाएगा। नागेश्वर प्रसाद मिश्रा विश्व हिंदू महासंघ ने कहा जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक श्रमिकों को भोजन पानी की व्यवस्था भरपूर की जाएगी किसी को भूखे प्यासे यहां से नहीं जाने देंगे कल्यानपुर के निकट रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एनएच 2 हाईवे मार्ग के बबलू यादव के ढाबे पर व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के समय अन्य प्रदेशों से पैदल चलकर अपने घरों को जाने वाले लोगों को रोककर उन्हें खाने-पीने की व्यवस्था करेगा किसी भी पैदल श्रमिक यात्रियों को विश्व हिंदू महासंघ जनपद की सीमा से भूखा प्यासा निकलने नहीं देंगे।
इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ एवं समस्त परिवार भूखे प्यासे लोगों के सेवा के लिए तत्पर रहेंगे कोई गरीब भूखा नहीं सोएगा।
लॉक डाउन में विश्व हिंदू महासंघ के नागेश्वर प्रसाद मिश्रा जिला प्रभारी के अगुवाई में श्रमिकों में बटेगा भोजन