लॉकडाउन के दौरान अब बैंक जाने और सोशल डिस्टेंसिंग के तहत लंबी-लंबी कतारों में खड़े होने की नही जरूरत

कौशाम्बी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल कैश वैन सुविधा की शुरुआत कर दी। कैश वैन सुदूर ग्रामीणांचल में लोगों के दरवाजे तक जाकर उन्हें कैश उपलब्ध कराएगी। 


इसके तहत गांवों में घर-घर जाकर लोगों की इच्छानुसार कैश उपलब्ध कराया जाएगा। किसी भी बैंक में खाता हो बैन से अधिकतम 10 हजार रुपए तक की धनराशि निकाली जा सकेगी।


कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने/बचाव हेतु लाॅकडाउन को देखते हुए जिलाधिकारी  ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर से बैंक आफ बड़ौदा के मोबाइल कैश वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 


उन्होंने कहा कि यह मोबाइल कैश वैन लाॅकडाउन के कारण चलाया गया है। यह मोबाइल कैश वैन डोर-टू-डोर जाकर गांव के वृद्धजनों बीमार व्यक्ति महिलाओं को पैसा उपलब्ध कराएगी। इसके चलने से लोगों को पैसे के लिये बैंक नहीं जाना पड़ेगा।


जिलाधिकारी ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा खाता धारक इस मोबाइल कैश वैन में एटीएम के अलावा आधार कार्ड के साथ अंगूठा लगाकर पैसा निकालने की भी व्यवस्था है। व अन्य  बैंक के खाता धारक रूपे कार्ड से भी पैसे निकाल सकते है


उन्होंने बताया कि यह मोबाइल कैश वैन से जरूरत मंदों को कैश मुहैया कराएगी। इसी प्रकार की कैश वैन सभी तहसीलों, मैं चलाने की आवश्यकता है जो कस्बों, गाॅवों आदि स्थानों पर जाकर जरूरतमंद व्यक्तियों को कैश मुहैया कराएगी।


*डीएम की लोगों से अपील*


*कौशाम्बी* जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण के बचाव/रोकथाम से बचने के लिए आरोग्य सेतु एप्स को एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल करने का प्रचार प्रसार  वैन के माध्यम से किया जाए यह मोबाइल कैश वैन ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरत मंद व्यक्तियों को घर-घर जाकर पैसा निकाल कर देगी। आमजनों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घर से बाहर न निकलें, बैंक में अनावश्यक भीड़ न लगायें। लाॅकडाउन का पूर्णतयः पालन करें। सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखें,


घर पर रहें, सुरक्षित रहें। इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक बैंक आफ बड़ौदा के अनिल कुमार कटियार ने 5100 रुपए मास्क बनाने के लिए दिए लोगों से भी अपील की कि आगे आकर सहायता करें इस मौके पर शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा विनय कौशल, निदेशक बड़ौदा  स्वरोजगार विकास संस्थान नवीन झा, ए एल डी एम अभिषेक श्रीवास्तव , अजीत तिवारी ड्राइवर एलडीएम कौशांबी  बीसी नादिर आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image