कौशांबी। चायल तहसील के अंतर्गत ग्राम बलीपुर टाटा में मां कामाख्या इंटरप्राइजेज स्टीलनेस स्टील कंपनी के डायरेक्टर नमित कुमार त्रिपाठी द्वारा ग्राम बलीपुर टाटा में डिटॉल साबुन व सनीटाइजर वितरित किया गया बता दें कि इसके कुछ दिन पहले गांव में नमित कुमार त्रिपाठी द्वारा गांव में जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया गया वही कंपनी में जितने भी वर्कर काम कर रहे हैं उनके रहने व खाने का पूरा खर्चा कंपनी वाहन कर रही है मां कामाख्या इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर नमित कुमार त्रिपाठी जी का कहना है कि हमारे लिए जितने भी हमारे कंपनी के वर्कर हैं हमारे परिवार के सदस्य जैसे हैं मैं उनकी देखरेख के लिए सदैव तत्पर रहूंगा और किसी भी किसी को कोई समस्या हो तो हमसे बताये अपनी समस्या।
मां कामाख्या इंटरप्राइजेज की तरफ से गांव में बांटा गया डिटॉल साबुन व सैनिटाइजर