कौशाम्ब। मनौरी आपदा समिति के अध्यक्ष दीपू केशरवानी के संरक्षण में लॉक डाउन के चलते मनौरी बाजार में चल रहे भंडारे में आज गरीब असहाय लोगो के घर- घर भोजन का पैकेट का वितरण किया गया इस भंडारे में सोशल डिस्टेंडिंग का विशेष ध्यान दिया जा रहा है
समिति के सहयोगी राजेश केशरवानी गुड़वाले ने बताया कि जब तक लॉक डाउन रहेगा हम भोजन पैकेट लोगो के बीच वितरण करते रहेंगे
समिति के सहयोगी सदस्य राकेश कुमार गुप्ता पत्रकार, शम्भू लाल केशरवानी, जगदीश चंद्र केशरवानी, आदिल डीजे गिरीश चंद्र,मोहन लाल,प्रदीप कुशवाहा पत्रकार,जैस कुमार,सुशील कुमार मंत्री जी ,विक्कू भाई बी डी सी, अमन केशरवानी,राज कुमार इंजीनियर,सतीश कुमार,अंकुश,मयंक ,अंकित केशरवानी स्वामी जी, मास्टर निखिल व आदित्य अयोध्या प्रसाद आदि सहयोगी गण मौजूद रहे।