नई दिल्ली, 27 अप्रैल। पूर्वी दिल्ली के एक प्रमुख निजी अस्पताल के दो चिकित्सक, नर्स और पैरामेडिकल कर्मियों सहित कम से कम 33 कर्मचारी पिछले करीब दो सप्ताह के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं। यह जानकारी सूत्रों ने सोमवार को दी।
मैक्स हेल्थकेयर समूह ने दो सप्ताह पहले घोषणा की थी कि वह देशभर में स्थित अपनी सभी इकाइयों में अपने सभी कर्मचारियों और मरीजों की कोविड-19 के लिए जांच करेगा।
एक सूत्र ने बताया, ‘‘जांच शुरू होने के बाद से मैक्स अस्पताल, पटपड़गंज में अभी तक दो चिकित्सक, नर्स, पैराममेडिकल कर्मी और गैर चिकित्सकीय कर्मियों सहित 33 कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं।’’
पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल, पूर्वी दिल्ली में एक प्रमुख स्वास्थ्य इकाई है।
सूत्रों ने कहा कि सभी संक्रमित व्यक्तियों को दक्षिण दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल के ईस्ट ब्लॉक में पृथक-वास के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है।
अस्पताल का ईस्ट ब्लॉक कोविड-19 के लिए एक निर्दिष्ट इकाई है।
मैक्स हेल्थकेयर के अधिकारियों ने पहले कहा था कि अगले कुछ हफ्तों में मैक्स हेल्थकेयर (18,000), बीएलके अस्पताल (3,000) और नानावती अस्पताल, मुंबई (3,000) के तहत, अस्पतालों के स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों की जांच की जाएगी।
यह कदम साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में एक डॉक्टर, एक नर्स और एक गैर-चिकित्सकीय कर्मी के पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद उठाया गया है।