कौशाम्बी। थाना कोखराज क्षेत्र के अंतर्गत तरशौरा गांव में बीते 2 दिन पहले उमेश पुत्र घसीटें पाल अपने घर से एक बछड़ा छोड़ दिया था पड़ोसी मानसिंह पुत्र छेदीलाल के घर पर जाने लगा और उनके मवेशियों का चारा भूसा खा जाता था इनके बंधे मवेशी को बछड़ा काफी परेशान करता था जिसका शिकायत मानसिंह की पत्नी पड़ोसी के घर देने गई दबंगों ने शिकायत लेने के बजाय महिला को अब्द शब्द कहते हुए भगा दिए जिसकी आप बीती बात महिला ने अपने पति मान सिंह को बताई उसी बात को लेकर उमेश पुत्र घसीटे पाल, रंजीत पुत्र कमलेश पाल, मनजीत पुत्र कमलेश पाल,एक राय हो कर लाठी-डंडों से मानसिंह पुत्र छेदी लाल को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिये जिससे युवक का सर फट गया और शरीर में काफी चोटें आई है। जिसकी सूचना पीड़ित ने डायल 112 को दी मौके पर पहुंचे हंड्रेड डायल पुलिस घटनास्थल पर युवक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है चोटहिल युवक को पीएचसी मूरतगंज मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। वहीं दबंगों ने पुलिस की गाड़ी देखते ही मौके से फरार हो गए।