कौशाम्बी। मोदी रोटी बैंक हेल्पलाइन नंबर की सांसद विनोद सोनकर खुद निगरानी कर जरूरत मंद के घर तक भोजन भेजवा रहे है इसके लिए पूरे दिन सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर द्वारा हेल्पलाइन नम्बर को स्वयं ट्रैक किया जा रहा है।
बताते चले कि कौशाम्बी विकास परिषद के सहयोग से सांसद विनोद सोनकर द्वारा चलाये जा रहे मोदी रोटी बैंक से भूखे लोगो को भोजन प्रतिदिन पहुचाया जा रहा है योजना के हेल्पलाइन नंबर को सुबह से ही सांसद स्वयं ट्रैक कर रहे हैं। जरूरतमंदो के मोबाइल पर फोन आते ही सांसद स्वयं भाजपा के उस क्षेत्र के कार्यकर्ता को फोन कर जरूरतमंद के घर तक भोजन पहुंचाने के लिये निर्देशित करते हैं।
शुक्रवार को हेल्पलाइन नंबर पर जरूरतमंद की कुल 53 काल आयी 639 लोगो को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन अथवा खाद्य सामग्री पहुंचायी गयी। साथ ही 6 काल अन्य मदद के लिये आयी। सांसद द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9120087934 हैं। उक्त जानकारी सांसद के
मीडिया प्रभारी
राजेन्द्र पांडेय ने दी है।