पंजीकृत 7455 श्रमिकों के खातें में 74 लाख 55 हजार रूपये की धनराशि हस्तान्तरित : जिलाधिकारी

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान जनपद में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु अब तक किये गये कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद में कोरोना संक्रमण की जांच हेतु अब तक कुल 244 सैम्पल भेजे गये है जिसमें 218 व्यक्ति निगेटिव पाये गये है और पूर्व में जिन 06 पाजिटिव व्यक्तियों को सी0एच0सी कोटवा (बनी) प्रयागराज भेजा गया था उनका दिनांक 15 अप्रैल एवं 16 अप्रैल को परीक्षण कराया गया, परीक्षण में सभी 06 व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आयी है तथा शेष 20 की रिपोर्ट अभी अप्राप्त है। जनपद में अब तक जमाखोरी व कालाबाजारी रोकने हेतु ई0सी0 एक्ट के तहत 13 लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही की गयी। पंजीकृत 7455 श्रमिकों के खातें में 1000 रूपये की दर से कुल 74 लाख 55 हजार रूपये की धनराशि तथा भरण पोषण की समस्या वाले 10891 चिन्हित व्यक्तियों के खाते में 1000 रूपये की दर से 1 करोड़ 8 लाख 91 हजार रूपये की धनराशि हस्तान्तरित की गयी है। हाॅट स्पाट क्षेत्रों में डोर-टू-डोर डिलीवरी करने वाले फल एवं सब्जी विक्रेताओं की संख्या कुल 35 है तथा लोगों को कोरोना से बचाव एवं रोकथाम हेतु 11 ध्वनि विस्तारयुक्त वाहन लगाये गये है। 
जिलाधिकारी ने बताया कि नरसिंहगढ़, खमपुर दूबेपट्टी, तवकलपुर आदि हाॅट-स्पाट क्षेत्र के द्वितीय चरण में अब तक 100 चिकित्सकीय टीम एवं 23 सुपरवाइजरों के द्वारा 2352 घरों में रह रहे 13158 व्यक्तियों का सर्वे एवं घरों का सेनेटाइजेशन किया गया है। उन्होने बताया कि नरसिंहगढ़, खमपुर दूबेपट्टी, तवकलपुर हाॅट-स्पाट क्षेत्र के प्रथम चरण में 186 चिकित्सकीय एवं 134 सुपरवाइजरों की टीम ने 5638 घरों में रह रहे 30315 व्यक्तियों का सर्वे तथा 4362 घरांें का सेनेटाइजेशन किया जा चुका है। इसी प्रकार जामा मस्जिद, जिला अस्पताल हाॅट-स्पाट क्षेत्र के द्वितीय चरण में 40 चिकित्सकीय टीम एवं 08 सुपरवाइजरों द्वारा 2003 घरों में रह रहे 11153 व्यक्तियों का सर्वे और घरों का सेनेटाइजेशन किया गया। इन क्षेत्रों के प्रथम चरण में 90 चिकित्सकीय एवं 18 सुपरवाइजरों की टीम ने 4549 घरों में रह रहे 24421 व्यक्तियों का सर्वे एवं घरों का सेनेटाइजेशन किया जा चुका है। इसके अलावा सबलगढ़ डेरवा हाॅट-स्पाट क्षेत्र के द्वितीय चरण में 75 चिकित्सकीय की टीम एवं 15 सुपरवाइजरों के द्वारा 1480 घरों में रह रहे 7400 व्यक्तियों का सर्वे एवं घरों का सेनेटाइजेशन किया गया। सबलगढ़ डेरवा हाॅट-स्पाट क्षेत्र के प्रथम चरण में 150 चिकित्सकीय एवं 30 सुपरवाइजरों की टीम ने 7111 घरों में रह रहे 35834 व्यक्तियों का सर्वे एवं घरो सेनेटाइजेशन किया जा चुका है। इस प्रकार अब तक कुल द्वितीय चरण में 215 चिकित्सकीय एवं 46 सुपरवाइजरों की टीम ने 31711 व्यक्तियों का सर्वे एवं 5835 घरों का सेनेटाइजेशन किया गया है। हाट-स्पाट क्षेत्रों में लगातार चिकित्सकीय एवं सुपरवाइजरों की टीम द्वारा व्यक्तियों का सर्वे एवं घरों का सेनेटाइजेशन किया जा रहा है।  
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार भी उपस्थित रहे।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image