पेड़ पर गमछे के सहारे फांसी पर लटका मिला युवक शव

मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र में युवक का शव पेड़ के सहारे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को सुबह करीब सवा आठ बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मानिकपुर निवासी भोला हरिजन पुत्र परमेश्वर हरिजन उम्र करीब -20 वर्ष की जरगो डैम के पास बबूल के पेड़ पर गमछे के फन्दे से लटकी मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई 


मौके पर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन व थानाध्यक्ष अहरौरा मय फोर्स  तथा मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर आ गये थे,व युवक को जब तक देखा गया उसकी मौत हो चुकी थी थाना अहरौरा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई।