पिछले 10 दिनों से लगातार वेबसाइट मोब मैसेजेज एवं वाट्सएप मैसेज के माध्यमों से ऑनलाइन कक्षाओं का हो रहा है संचालन।
कौशाम्बी। पूरामुफती स्थित पूरामुफती पब्लिक स्कूल एन्ड कालेज की समस्त शाखाओं में पिछले 10 दिनों से लगातार वेबसाइट मोब मैसेजेज एवम वाट्सएप मैसेज के माध्यमों से अनवरत् ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन हो रहा है ।ग्रुप एवम वेबसाइट के माध्यम से लिंक बनाकर प्रत्येक कक्षाओं की पाठ्य पुस्तक से lesson wise chapter wise कक्षाओं का संचालन अध्यापकों अध्यपिकाओं द्वारा कुया जा रहा है
विद्यार्थियों के अन्दर भी ऑनलाइन कलासेस को लेकर बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है साथ ही साथ विद्यार्थियों के अन्दर इस प्रकार की शैक्षणिक ब्यवस्था को लेकर बड़ा उत्साह दिखाई दे रहा है ।
विद्यार्थियों को वर्क देकर पूरा होने के उपरांत शिक्षकगण भी बहुत ही गम्भीरता पूर्वक उसकी जांच कर रहे हैं पीपीयस एन्ड कालेज की प्रधानाचार्या डाक्टर श्वेता पाठक ने बताया कि वैश्विक महामारी की इस संकट की घड़ी में विद्यार्थियों की शैक्षणिक व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न न हो अतः इस प्रकार की शैक्षणिक वयवस्था की गयी है इस ऑनलाइन शैक्षणिक वयवस्था में अभिभावक भी शिक्षकगणों एवम अपने बच्चों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं
खुले तौर पर यह कहा जा सकता है कि पूरामुफती पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज पूरामुफती शिक्षण के क्षेत्र में विशेष अग्रणी भूमिका अनवरत निभा रहा है साथ ही साथ विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर पी0पी0एस0 ग्रुप हमेशा अपने विद्यार्थियों के हितार्थ हमेशा से ही महत्वपूर्ण कदम उठाता रहता है
विद्यालय की प्रधानाचार्या डाक्टर श्वेता पाठक ने बताया कि इस वैश्विक महामारी संकट के समय बच्चों के अन्दर संयम और मजबूत भावना युक्त विचारों का होना अतिशय आवश्यक है उन्होंने कहा कि इस लिए समस्त अभिभावकों का यह परम कर्तव्य है कि वह बच्चों के विचारों के अंदर अध्ययन एवम भविष्य को लेकर उत्साहवर्धन करते रहें।