फरीदाबाद में कोरोना वायरस से पहली मौत


फरीदाबाद, 29 अप्रैल। हरियाणा के फरीदाबाद में कोरोना वायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है। मृतक की उम्र 68 साल थी।


शहर के सरकारी बीके अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि संबंधित व्यक्ति की जांच रिपोर्ट निजी प्रयोगशाला में पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उसे बीती देर रात ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां तीन बाद उसकी मौत हो गई। रात उसके अन्य नमूने भी भेजे गए जिनकी सरकारी संस्थान से भी जांच कराई जाएगी।


उन्होंने कहा कि मृतक को दमा और मधुमेह की बीमारी भी थी।


गौरतलब है कि फरीदाबाद में कोरोना से यह पहली मौत है, जबकि यहां 46 पॉजिटिव मरीजों में से 40 स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। छह मरीज अब भी अस्पताल में भर्ती हैं।


अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-18 निवासी 68 वर्षीय भगवान दास को उपचार के लिए एन.एच.-3 स्थित ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार देर रात उनकी मौत हो गई। बुधवार सुबह नौ बजे सभी सावधानियों के साथ उनका दाह संस्कार कर दिया गया।