प्रयागराज से छात्र छात्राओं को ले जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

सिपाही चालक परिचालक सहित 27 छात्र छात्राएं घायल तीन की हालात नाजुक।


अयोध्या। प्रयागराज से कुशीनगर ले जा रही छात्र-छात्राओं की रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है रोडवेज बस पीछे से ट्रक में टकराई।27 लोग घायल। बस में सवार थे 25 छात्र-छात्राएं। ड्राइवर व बस में ड्यूटी पर तैनात सिपाही भी घायल।


सीएचसी बीकापुर से रेफर होकर 11 छात्र छात्राएं जिला अस्पताल में भर्ती। सभी का चल रहा इलाज।बस ड्राइवर व 2 छात्राओं की हालत नाजुक। कोतवाली बीकापुर के बिलारी के पास प्रयागराज हाईवे पर हुआ हादसा।प्रयागराज से छात्र-छात्राओं को लेकर कुशीनगर जा रही थी बस।