पुलिस पर गोली चलाकर फरार हुआ बदमाश गिरफ्तार

नोएडा, 16 अप्रैल।  पुलिस पर गोली चलाकर बुधवार को फरार हुए एक बदमाश को गुरुवार तड़के थाना फेस-2 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके दूसरे साथी को कल पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था।


सहायक पुलिस आयुक्त श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने बताया कि 15 अप्रैल को थाना फेस-2 पुलिस को सूचना मिली कि भंगेल गांव के नाले के पास एक कार में सवार होकर कुछ बदमाश मादक द्रव्य बेचने आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और एक कार वहां आती हुई दिखाई दी।


उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली रुपेश उर्फ चूड़ियल निवासी गांव भूड़ा के पैर में लगी। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से एक कार, अवैध हथियार तथा भारी मात्रा में चरस और गांजा बरामद किया।


उन्होंने बताया कि उसका दूसरा साथी धर्मवीर उर्फ डेविड मौके से भाग गया था जिसे आज तड़के थाना फेस- दो पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।


अधिकारी ने बताया कि उसके पास से मुठभेड़ में इस्तेमाल की गई 32 बोर की पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद हुए हैं।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image