राजधानी दिल्ली के निजामुददीन इलाके में तबलीगी जमात में शामिल लोगों का आगरा में लगातार बढ़ रहा है आंकड़ा,
आगरा में अबतक 118 लोगों को क़्वारेण्टाइन किया गया,
शहर की 10 मस्जिदों में सभी 118 लोग आकर रह रहे थे,
13 दिल्ली,13 मध्यप्रदेश,राजस्थान बांकी है आगरा के रहने वाले जमाती,
जमात में शामिल किसी ने भी छुपाई विदेश से आने की बात तो होगा मुकदमा दर्ज,
आगरा पुलिस और प्रशाशन ने मुस्लिम बस्तियों में ऑपरेशन क्लीन की कर रखी है शुरुवात,
अब तक आगरा ने 118 को किया चिन्हित ,जिनकी 15 मार्च के बाद कि है ट्रेवल हिस्ट्री,
28 जमाती लोटे है निजामुद्दीन से जो तबलीगी जामात से जुड़े हए हैं, इन सभी पर विशेष रूप से रखी जा रही है नजर,
सभी को आगरा सिकन्दरा क्षेत्र में मधु रेसॉर्ट मे बने क़्वारेण्टाइन सेंटर में रखा,
कुछ देर में तीन अलग-अलग जगहों पर किया जाएगा इन्हें शिफ्ट,
स्वास्थ विभाग की टीम,पुलिस और प्रशासन के लोग रख रहे है नज़र।