लखनऊ 30 अप्रैल, 2020। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने फिल्म जगत के सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर गहरा दुःख एवं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है ।
राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि मनोरंजन की दुनियां का आज दूसरा बड़ा सितारा इस संसार को अलविदा कह गया । वे एक जिंदादिल इंसान थे, जिसकी झलक उनकी फिल्मों के अलावा बाहरी दुनिया में भी दिखाई देती है। उनके निधन से फिल्म जगत में एक रिक्तता उत्पन्न हो गयी है जिसकी पूर्ति होना अत्यंत कठिन है।