रैन बसेरे की तलाश में लगा युवक किया गया क्वारन्टीन

लखनऊ। रैन बसेरे की तलाश में लगा युवक किया गया क्वारन्टीन,


दिल्ली से लखनऊ आया 25 वर्षीय बिहार निवासी राजाकुमार जियामऊ इलाके में रैन बसेरा ढूंढते हुए पहुंचा,


लोगों की सूचना पर ACP हज़रतगंज अभय कुमार मिश्र के नेतृत्व में गौतमपल्ली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लिया एक्शन,


मेडिकल विभाग की टीम बुला किया गया क्वारन्टीन।