रमजान का पवित्र महीना आज से शुरू, सरकार की अपील का दिख रहा असर

रमजान का पवित्र महीना आज से शुरू, सरकार की अपील का दिख रहा असर, लोग अपने घरों में कर रहे नमाज अदा
आज से दिल्ली में खुलीं सभी तरह की दुकानें, चेन्नई के एक बाजार में जरूरी सामानों की खरीदारी करते लोग


नई दिल्ली ।    देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1429 नए मामले सामने आए हैं और 57 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद  देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 24,506 हो गई है, जिसमें 18,668 सक्रिय हैं, 5,063 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 775 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, आज राजस्थान में 25 नए मामले सामने आए हैं। बिहार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि बिहार सरकार एम्स, पटना में प्लाज्मा थेरेपी शुरू करने की योजना बना रही है। गौरतलब है कि शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में मरीजों पर किए गए प्लाज्मा थेरेपी सफल हुए हैं। रमजान का पवित्र महीना आज से शुरू हो गया है, लेकिन तेलंगाना के हैदराबाद में मक्का मस्जिद के आसपास का इलाका सुनसान दिख रहा है।क्योंकि कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच लोग घर के अंदर ही नमाज अदा कर रहे हैं और सार्वजनिक सभा से परहेज कर रहे हैं। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आज सुबह नौ बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 25 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में अजमेर में आठ, धौलपुर में दो, डूंगरपुर में एक, झालावाड़ और जोधपुर में पांच-पांच और कोटा में चार मामले शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2059 हो गई है। रमजान का महीना आज से शुरू हो गया है, रामेश्वरम में भी मस्जिदें बंद हैं। लोग अपने घरों में ही नमाज अदा कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर फूड सिविल सप्लाई और कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट (FCS&CA) की वजह से डोडा जिले में कई क्विंटल आटा बर्बाद हो गया। खराब हो चुके आटे को अब कीड़े खा रहे हैं। 2016-2017 से ही आटे के दर्जनों बैग उदयनपुर डिपार्टमेंटल स्टोर में पड़े थे, इन्हें जरूरतमंदों में नहीं बांटा गया। स्टोर कीपर मोहम्मद सुल्तान का कहना है कि जो पहले स्टोर कीपर था उसी के समय से ये आटा सड़ा हुआ यहां पड़ा था। मैंने उसी समय इसके बारे में प्रशासन को बताया था। इस बारे में पत्र भी लिखा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान कमाई ना होने के चलते रामपुर में मजदूर खाने की समस्या से जूझ रहे हैं। एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि आठ तारीख को पांच-पांच किलो राशन दिया था। अब भूखे-प्यासे मर रहे हैं। बोल गई थी सरकार कि देंगे लेकिन दिया नहींं।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image