साकेत ग्रूप के मैनेजर ने चौथ दिन भी गरीबों के लिए राशन के  551 पैकेट घरों मे पहुंचाए

करारी, कौशाम्बी। करारी मे साकेत ग्रूप ने चौथे दिन भी गरीबों के मसीहा बनकर मन्झनपुर के कालोनी मे और पास ही के  भेल्का गांव मे 551 राशन क़ी पैकेट बनवाकर घर घर मे बाँटा गया ! जिससे गरीब राशन क़ी यह पैकेट पाकर काफी खुश नजर आए !  कोरोना से बचने के लिए गरीबों के सेहत के लिए साकेत ग्रूप ने हाथ बढ़ा दिया सोमवार क़ो चौथे दिन भी गरीबों के लिए राशन का पैकेट दिया है ! जहाँ इस गरीबी मे लोग परेशान हैं वहीं इस कोरोना का कहर भी बसा है ऐसे मे लोग घर से निकलने मे डर रहे हैं वहीं देश के प्रधान मंत्री ने और योगी सरकार ने लोगों से 14अप्रैल तक के लिए घर ही मे रहने के लिए देश क़ो लाक डाउन कर रखा है जिसमे लोगों के कमाई का स्रोत भी बंद होगया है ! ऐसे मे करारी के वरिष्ठ व्यापारी साकेत ग्रूप ने अपने जमा पूंजी क़ी रकम से गरीबों के खाने पीने का राशन ,  तैल , साबुन  आदि समान का पैकेट मन्झन पुर के कालोनी मे और पास के ही भेल्का गांव मे 551राशन का पैकेट बनवाकर घरों मे भोजन पानी क़ी व्यवस्था सोमवार क़ो भी साकेत ग्रूप के चेयरमैन साकेत ग्रूप के मैनेजर मनीष जयसवाल , रमेश चन्द्र जयसवाल , साकेत पेट्रोलियम के मैनेजर अनुज जयसवाल ने मन्झन पुर मे जाकर कालोनी  व गांव मेअपनी निजी वाहन से  जाकर घर घर मे समान के पैकेट दिए और गांव वालों क़ो भरोसा दिलाते हुवे कहा कि आगे इसी तरह साकेत ग्रूप हर गरीब के सहयोग के लिए आगे रहेगा ! इनके साथ मे काफी लोगों क़ी टीम मे कॉन्स्टेबल राजेश कुमार , समर , बृज नन्दन , गुड्डू , संजय , इस्त्याक आदि मौजूद रहे।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image