सांसद कौशल किशोर ने पुलिसकर्मियों, डाक्टरों व सफाई कर्मियों को पुष्प देकर किया आभार प्रकट

लखनऊ। वैश्विक महामारी करोना से पूरा देश परेशान है सरकार व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा आम नागरिकों को जरूरत की चीजें मुहैया कराई जा रही हैं।


इस आपदा के समय राहत कार्य में लगे पुलिसकर्मी डॉक्टर और सफाईकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण है।


आपदा के समय इन देवदूतों को सम्मानित करने के लिए मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर ने एक विशेष अभियान चला रखा है इसके अंतर्गत आज बख्शी का तालाब विधानसभा में ऋषि अवस्थी संजय गुप्ता आशु सिंह अवनीश अवस्थी आदि के सहयोग से 100 शैया अस्पताल में जरूरतमंदों को फल आदि वितरित किए। एवं डॉक्टरों व पत्रकारों को पुष्प देकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही बख्शी का तालाब थाना में पुलिस कर्मियों को पुष्प देकर उन्हें सम्मानित किया एवं ताली बजाकर आभार प्रकट किया।


बख्शी का तालाब विधानसभा से निकलकर सांसद कौशल किशोर सरोजिनी नगर विधानसभा अंतर्गत बंथरा थाने पहुंचकर व्यापार मंडल के अमित सिंह, पिंटू तिवारी, विशाल तिवारी, पंकज तिवारी, गुलाब सिंह, भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजू एवं क्षेत्रीय पत्रकारों के साथ बंथरा थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों एवं थाना प्रभारी को पुष्प देकर एवं ताली बजाकर उनका आभार प्रकट किया। इसके साथ ही मोहनलालगंज विधानसभा के मोहनलालगंज थाने में भी पुलिसकर्मियों को पुष्प देकर सम्मान किया। मोहनलालगंज से निगोहा पीजीआई थाना में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को पुष्प देकर एवं ताली बजाकर उनका आभार प्रकट किया। 
इस दौरान खारिका की सभासद श्रीमती पूनम मिश्रा एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री राजन मिश्रा के साथ हरिका वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को आवश्यक वस्तुएं एवं पुष्प देकर उन्हें सम्मानित किया।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image