लखनऊ। बुधवार को मोहनलालगंज के सांसद माननीय कौशल किशोर जी ने करोना वायरस की विभीषिका के मद्देनजर मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न लोगों के द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए गए पांच लाख 26 हजार की बीस चेकों को आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री माननीय सुनील बंसल जी से मिलकर उन्हें लोगों के द्वारा दी गई धनराशि के चेक सौंपे। इस अवसर पर मोहनलालगंज क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न राहत शिविरों के बारे में भी माननीय संगठन महामंत्री जी को अवगत कराया गया जिस पर माननीय सुनील बंसल जी ने संतोष व्यक्त किया। सांसद कौशल किशोर ने मोहनलालगंज लोकसभा सहित पूरे देश के लोगों से अपील की है कि प्रधानमंत्री सहायता कोष में कम से कम ₹100 और अधिक से अधिक अपने सामर्थ्य अनुसार जरूर दान करें ताकि करोना जैसी जानलेवा बीमारी से निजात पाई जा सके।
सांसद कौशल किशोर ने संगठन महामंत्री सुनील बंसल से मिलकर मुख्यमंत्री सहायता अनुदान की राशि को सौंपा