संदिग्ध नक्सलियों ने की जवान की हत्या

बीजापुर, 16 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने धारदार हथियार से पुलिस के एक जवान की हत्या कर दी है।


बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरसेगढ़ गांव के करीब आज सहायक आरक्षक रमेश कुरसम का शव मिला। कुरसम की धारदार हथियार से हत्या की गई है।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुरसम फरसेगढ़ थाने में तैनात था और वह 14 अप्रैल की शाम से लापता था।


उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना कि जानकारी मिलते ही एक पुलिस दल रवाना किया, जिसने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से माओवादियों का एक पर्चा बरामद किया है, जिसमें नेशनल पार्क एरिया कमेटी ने घटना की जिम्मेदारी ली है और जवान कुरसम पर स्थानीय ग्रामीणों को परेशान करने का आरोप लगाया है।


अधिकारियों ने बताया कि अभी तक जांच में यह जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने पुलिस जवान की हत्या की है। हांलकि पुलिस जवान की हत्या के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image