लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरता से पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
कोरोना से बचाव के लिए लॉक डाउन होने के बाद से ही बहुत चुनौतियां लोगो के सामने मुँह बायें खड़ी हुई है मजदूर वर्ग व गरीब लोग बेरोजगार होने के कारण इनके सामने सबसे बड़ी चुनौती भोजन की है।
ऐसे में मनौरी बाजार आपदा समिति द्वारा गरीबो के लिए भोजन वितरण कर बहुत ही सराहनीय काम किए जा रहे है।
समिति के अध्यक्ष दीपू केसरवानी
का कहना है कि समिति के माध्यम से जरूरतमंदों लोगो को मनौरी बाजार एरिया से सटे मोहल्लों में भोजन वितरण किया जा रहा है।
साथ ही सभी से अपील कर अनुरोध किया गया कि लॉक डाउन का अनुपालन कर शासन के दिशा - निर्देशों का कड़ाई से पालन कर घर पर ही रहे और सुरक्षित रहे।
भोजन वितरण कार्य मे प्रमुख रूप से साथ रहे, राजेश कुमार केसरवानी गुड़ वाले,प्रेम प्रकाश एडवोकेट,राकेश कुमार गुप्ता पत्रकार,
गिरीश चंद्र केसरवानी,नरेश चंद्र गुप्ता माँ लक्ष्मी पेंट वाले,सुशील केसरवानी,आदिल DJ,मोहन केसरवानी,अभिषेक ,शम्भू लाल केसरवानी,हरिश्चन्द्र जायसवाल प्रधान जी,अमन,मनोज सोनी पत्रकार,जगदीश केसरवानी,भानू केसरवानी,राजू केसरवानी तेल वाले,अंकित केसरवानी,राकेश केसरवानी पत्रकार,जयेश,आयूष,
शिवा केसरवानी आदि सहयोग में साथ रहे।