सराय अकिल व्यापार मंडल के द्वारा गरीबों में बांटा गया राशन

व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश केसरवानी एवं अन्य पदाधिकारियों की सराहनीय पहल।


 कौशांबी। ज्ञात हो कि आज मंगलवार को सराय अकिल व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश अग्रहरी ने अपने अन्य साथी पदाधिकारियों कोषाध्यक्ष राकेश केसरवानी, महामंत्री पीयूष रस्तोगी, युवा अध्यक्ष सुंदरम केसरवानी एवं समाजसेवी राधा कृष्ण जयसवाल के साथ गरीबों एवं असहायो के बीच भोजन सामग्री का बितरण किया


इस वैश्विक महामारी के दौर में एक शानदार पहल करते हुए ब्यापार मंडल सराय अकिल के पदाधिकारियों ने गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच लगभग 70 पैकेट सूखे राशन का वितरण किया


ब्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गरीबो जरूरतमंद लोगों को राशन देते हुए कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते जिन परिवारों के काम धंधे छिन गए है और उनके सामने संकट के दिन है उन्हें दिक्कत नही होने दी जाएगी और मुसीबत के इन दिनों में प्रत्येक जरूरत मंद ब्यक्ति को आगे भी सहायता के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि राशन उपलब्ध कराया जाएगा।