व्हाइट हाउस में बतौर आर्थिक सलाहकार परिषद में सदस्य के रूप में नियुक्त हुई डॉ० अपर्णा

लखनऊ के जिलाधिकारी एवं यूपी के मुख्य सचिव रहे डाॅ योगेंद्र नारायण की बेटी डॉ. अपर्णा माथुर को अमरीका के व्हाइट हाउस में बतौर आर्थिक सलाहकार परिषद में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। इस परिषद में शामिल होने वाली वह एकमात्र भारतीय हैं। डाॅ अपर्णा माथुर यूपी के नोएडा की रहने वाली हैं। वर्ष 2000 में वे बतौर स्कॉलर अमेरिका गई थीं और वहां से उन्होंने अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री हासिल की। इसके बाद से वह अमेरिकन एंटरप्राइजेज इंस्टिट्यूट में थिंक टैंक के रूप में काम कर रही थीं, उन्हे अमेरिका में कॉरपोरेट टैक्स स्लैब को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डाॅ अपर्णा के पिता पूर्व आईएएस डॉ. योगेंद्र नारायण नोएडा के सेक्टर-61 में रहते हैं। उनकी बेटी डाॅ अपर्णा माथुर ने आरकेपुरम स्थित डीपीएस स्कूल से अपनी पढ़ाई की, फिर हिंदू कॉलेज में अर्थशास्त्र से स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। वह शुरू से ही पढ़ाई में काफी अच्छीं थीं।


“मेरे लिए ही नहीं यह देश के लिए गर्व की बात”


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी एवं प्रदेश के मुख्य सचिव तथा देश के रक्षा सचिव व राज्यसभा के महासचिव रहे 1965 बैच के आईएएस डाॅ योगेंद्र नारायण ने अपनी बेटी की उपलब्धि पर कहा है कि यह मेरे लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए भी गर्व का विषय है। उन्होने बताया कि अपर्णा को 2017 में उन 50 लोगों में शामिल किया गया था जिनकी अमेरिका की अर्थव्यवस्था को बेहतर करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।अर्पणा के पति कार्तिकेय सिंह राजस्थान के रहने वाले हैं और वह भी अर्थशास्त्र में यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलेंड से पीएचडी हैं।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image