यूपी के कुशीनगर में पकड़ा गया संदिग्ध नेपाली, पांच फरार 

कुशीनगर। कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र की पुलिस ने रविवार को प्रेमवलिया गांव से होकर गुजर रहे एक संदिग्ध नेपाली युवक को हिरासत में लिया है। उसकी पहचान खालिद (35) निवासी काठमांडू नेपाल के रूप में  हुई है।


साथ में थे पांच और लोग


पूछताछ में उसने बताया कि दो दिन पूर्व उसने सोनौली सीमा पार की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसके साथ पांच अन्य युवक भी थे जो फरार हो गए। घटनाक्रम को नेपाल के कुख्यात जालिम मुखिया से जोड़कर देखा जा रहा है। जालिम मुखिया ने नेपाल के रास्ते 50 कोरोना पॉजिटिव को बिहार व यूपी में दाखिल करने की योजना बनाई है। रविवार की सुबह 10 बजे प्रेमवालिया गांव के डेविड राय को ग्रामीणों ने बताया कि 5-6 नेपाली नहर के रास्ते आ रहे हैं। नहर की पटरी पर  पहुंचने पर मात्र एक  नेपाली दिखा।


ग्रामीणों की सतर्कता से पकड़ा गया


ग्रामीणों ने अनुमान लगाया कि उसके साथी कही छिप गए होंगे। काफी खोज के बाद भी उसके साथियों का पता नहीं चल सका। उसने पूछताछ में अपने को अकेला बताया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम बताया। पूछताछ में जानकारी मिली कि वह दो दिन पूर्व सोनौली बार्डर पार किया है और रात को यहां पहुंचा है। इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पांडेय का कहना है कि नेपाली युवक को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image