गुजरात में पुलिस ओर लोगों के बीच झड़प, कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग किए जाने का विरोध कर पथराव किया।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अप्रैल में शून्य बिक्री दर्ज की।
मध्यप्रदेश में आशा कार्यकर्ता के साथ मारपीट, पुणे में पिछले 12 घंटे में तीन लोगों की मौत।
नई दिल्ली । देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1993 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 35,043 हो गई है, जिसमें 25,007 सक्रिय हैं, 8889 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1147 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में लॉकडाउन के बीच कल रात गोधरा में पंचमहल में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हुई। एसपी लीना पाटिल ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग की जा रही थी तो कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और पथराव किया। हमने आंसू गैस के गोले छोड़े और स्थिति को नियंत्रण में किया। कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएलआईएल) ने अप्रैल के महीने में घरेलू बाजार में शून्य बिक्री दर्ज की है। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के नरगुंडा गांव में एक आशा कार्यकर्ता पर 29 अप्रैल को उस समय कथित रूप से हमला किया गया जब वह टीम के साथ मेडिकल चेकअप के लिए गई थी। कार्यकर्ता रामादेवी अहिरवार ने कहा कि उसने अपनी चप्पल से मुझे मारा, मेरे बाल खींचे और मुझे धक्का दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 35,043 हो गई है जबकि 1147 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1993 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हो गई है। 8889 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राज्य में शराब की दुकानें खोलने के लिए पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है, जब शराब से हाथ धोने से कोरोना वायरस को हटाया जा सकता है, तो शराब पीने से निश्चित रूप से गले से वायरस निकल जाएगा।