लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के अति-अहम मामले में प्राइवेट सेक्टर के बजाए सरकारी पहल और इसके जरिए देश की पूंजी में विकास की ज्यादा जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना संकट के वक्त में आर्थिक पैकेज की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मायावती ने निजी क्षेत्र की बजाए सरकारी पहल व इसके जरिए पर विकास की जरूरत पर बल दिया है।
बसपा सुप्रमो मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि 'बीएसपी का मानना है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के अति-अहम मामले में प्राइवेट सेक्टर के बजाए सरकारी पहल व इसके जरिए देश की पूंजी में विकास की ज्यादा जरूरत है। इस पर ईमानदारी से अमल करने से ही गरीबी व बेरोजगारी सहित देश की अन्य और भी मूलभूत समस्याओं का समाधान संभव होगा।
यहां आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूरे देश के नाम अपने संबोधन में लॉकडाउन 4 का एलान किया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने पूरे देश के विभिन्न सेक्टर्स को संजीवनी देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा भी की है। यह पैकेज देश की जीडीपी का 10 फीसद है।