बाहर से गांवों में आ रहे लोगो पर महत्त्वपूर्ण अपील

बाहर से गांवों में आ रहे लोगो पर महत्त्वपूर्ण अपील----


★मास्क,अंगौछा, दूरी, अपने आसपास साफ सफाई खुद रखकर आदत में लाना होगा



★जागरुक बने सतर्क रहें अपने आसपास खुद भी नजर रखे।



★लाकडाउन के दौरान इस समय बड़ी संख्या में लोग अपने घरों में वापस आ रहे।इसके लिए हमको आपको भी जागरूक रहने की जरूरत है।



★इस दौरान जो लोग आ रहे उसके लिये गांव-गांव निगरानी सिमिति बनी है।सबसे पहले ग्राम प्रधान सहित निगरानी सिमिति के लोगो को सूचित करे।



★साथ ही ऐसे लोगो के आने पर खुद भी जागरूक बने ऐसे परिवार के पास जाये यदि घर मे रह रहा है तो उसका हालचाल ले और जरूरत मन्द है तो उसकी मदद को भी आगे आये घबराये नही।



★बाहर से हर आदमी आने वाला कोरोना पीड़ित नही हो सकता है।



★जिम्मेदार अधिकारी हर गांव की निगरानी कर रहे है।पर इसके लिये हम सभी को जागरूक रहने की जरूरत है।



★पलायन से इस दौरान थोड़ा अधिक बस ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि यही समय है कोरोना से लड़ने का।


★अभी तक लाकडाउन के दौरान सब स्थिर था पर अब लोगो का बड़ी संख्या में निकलना, लोगो से मिलना आना ,जाना सावधानी से करना होगा।



★कोरोना से बचने के लिये लंबे समय तक सभी को सावधानी से पालन कर हमें अपने परिवार और समाज को बचाना पड़ेगा तभी इस महामारी पर जीत हासिल कर सकेंगे।



★हर चीज के लिये हमें सरकार या सराकरी मशीनरी के सहारे नही रहना चाहिए,क्योकि लाकडाउन की डील के बाद से कोरोना यौद्धाओ के कंधों पर बहुत सारी जिम्मेदारी आ गई है।



★अब इस आपदा से निपटने के लिये हम सभी को जागरूक होकर सहयोग करने की जरूरत है।तभी इस बीमारी पर जीत हासिल की जा सकती है।



★ये बात हम सबको अपने अपने दिमाग से निकाल देनी चाहिए कि इतने दिन के लाकडाउन से बीमारी खत्म हो गई और हम जीत गए अभी लड़ाई लम्बी है इसके लिये हम सभी को तैयार रहने की जरूरत है।



★अपील अच्छी लगे तो आगे जरूर शेयर करे वरना इग्नोर कर दे।


 


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image