भारत में पिछले 24 घंटे में 4987 नए मामले सामने आए, 120 लोगों की मौत


राजस्थान में कोरोना से दो लोगों की मौत, 70 नए मामले आए सामने।
आज लॉकडाउन 4.0 को लेकर हो सकता है एलान
भारतीय रेलवे ने शनिवार को 167 श्रमिक ट्रेनों का किया संचालन।
पंजाब से बिहार और यूपी के लिए मजदूरों का पैदल और साइकिल से सफर जारी।


नई दिल्ली ।      देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 4987 नए मामले सामने आए हैं और 120 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 90,927 हो गई है, जिनमें 53,946 सक्रिय हैं, 34,109 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2,872 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब के लुधियाना से बिहार और उत्तर प्रदेश के मजदूरों का पैदल और साइकिल से सफर जारी है। एक मजदूर ने कहा कि यूपी के बरेली जिले में मेरे घर तक पहुंचने में लगभग एक सप्ताह लगेगा। ओडिशा में कोरोना वायरस के 91 नए मामले सामने आए हैं। ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 828 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या पांच है। मध्यप्रदेश के बड़वानी में एक प्रवासी मजदूर और उसकी पत्नी और दो अन्य लोगों की टैंकर ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग महाराष्ट्र से इंदौर लौट रहे थे। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी के पास आज सुबह एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से बस में सवार 32 प्रवासी मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों के लिए भारतीय रेलवे ने शनिवार को 167 'श्रमिक विशेष' ट्रेनों का संचालन किया। रेल मंत्रालय ने कहा कि 2.39 लाख प्रवासियों को उनके गृह राज्य ले जाया गया। राजस्थान में कोरोना वायरस की वजह से दो मौत और 70 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5030 हो गई है जबकि 128 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना वायरस के 1911 सक्रिय मामले हैं। प्रवासी श्रमिकों का अपने गृह राज्यों के लिए ट्रकों से यात्रा करना जारी है। महाराष्ट्र के नागपुर से अपने घर जा रहे एक मजदूर ने कहा कि लॉकडाउन की शुरुआत के बाद से हमने कई समस्याओं का सामना किया है। हम हर समय मास्क पहनते हैं लेकिन इस तरह से यात्रा करते समय सामाजिक दूरी बनाए रखना मुश्किल होता है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 4987 नए मामले सामने आए हैं और 120 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 90,927 हो गई है, जिनमें 53,946 सक्रिय हैं, 34,109 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2,872 लोगों की मौत हो चुकी है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image