भ्रमण एवं बैठक कर स्थिति का जायजा ले रहे है डीएम एसपी

कौशाम्बी। डीएम एवं एसपी जिले के विभिन्न थानों के ग्रामीण व कस्बों सहित क्षेत्र का निरंतर भ्रमण और लोगो के साथ बैठक कर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं शुक्रवार को भी सैनी पश्चिम शरीरा सहित कई क्षेत्रों में भ्रमण कर अधिकारियों ने ग्राम प्रधान और आम जनता के साथ बैठक कर स्थितियों का जायजा लिया और कोरोना वायरस ईद को लेकर तमाम दिशा निर्देश दिए इस मौके पर उपस्थित लोगों से अधिकारियों ने उनके सुझाव भी साझा किए 


 कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन सिंह द्वारा


थाना सैनी अन्तर्गत लाकडाउन का जायजा लिया गया। इस दौरान थाना सैनी अन्तर्गत विपणन गोदाम का अधिकारियों ने निरीक्षण किया जहां पर राशन के रख रखाव एवं माप आदि का जायजा लिया गया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।  साथ ही थाना सैनी में थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों, सभासदों, व चेयरमैन के साथ बाहरी प्रदेशों से आने वाले लोगों को होम क्वारण्टाइन किए जाने के सम्बन्ध मे बैठक की गई। बैठक में उपस्थित समस्त जिम्मेदार लोगों को होम क्वारण्टाइन के सम्बन्ध में जारी की गई गाइड लाइन से अवगत कराया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही उक्त कार्य के सम्बन्ध में उनके सुझावों एवं समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी लिया! इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पश्चिम शरीरा में एवं जनपद के अन्य सभी थानों में थाना प्रभारियों द्वारा सम्बन्धितों के साथ बाहरी प्रदेशों से आने वाले लोगो को होम क्वारण्टाइन किए जाने के सम्बन्ध मे बैठक की गई व होम क्वारण्टाइन के सम्बन्ध में जारी की गई गाइड लाइन के बारे में अवगत कराया गया।