देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने तथा आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाने में सभी लोगों को अपना योगदान करना चाहिए - राज्यपाल

राज्यपाल ने कोरोना वारियर्स के चित्रों पर पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया

लखनऊ15 मई, 2020। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन के मुख्य द्वार के सामने के मार्ग पर चित्रकारों द्वारा बनाये गये कोरोना वारियर्स के चित्रों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह ने भी पुष्प वर्षा कर सम्मान प्रकट किया। कार्यक्रम का आयोजन उम्मीद संस्था द्वारा किया गया था। इसके उपरान्त राज्यपाल ने उम्मीद संस्था के गीत ‘गो कोरोना’ को भी लांच किया। 


इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि देश एवं समाज की सेवा और अच्छा कार्य करने वालों का सम्मान करना तथा उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करना हमारा कर्तव्य है। कोरोना महामारी एवं उससे उत्पन्न गंभीर परिस्थितियों का डटकर सामना कर रहे हमारे चिकित्सक एवं सहायक स्टाफ, पुलिस, आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति में लगे व्यक्ति और स्वच्छता कर्मचारी वास्तविक नायक हैं। कितने ही लोग अपने परिवार से सिर्फ इसलिये दूर हैं क्योंकि कोरोना के खिलाफ इस जंग में उन्होंने अपने कर्तव्य को प्राथमिकता दी। राज्यपाल ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने तथा आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाने में सभी लोगों को अपना योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने कार्यों को सम्पादित कर सरकार एवं समाज को सहयोग प्रदान करें।


राज्यपाल द्वारा लांच किए गये गीत को संस्था के संस्थापक श्री बलवीर सिंह मान तथा उप सचिव सुश्री आराधना सिंह सिकरवार द्वारा लिखा एवं तैयार किया गया है। इस गीत में प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह ने पानी के कम इस्तेमाल से हाथ धोने के सही तरीके को भी दर्शाया गया है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image