देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के पार, 24 घंटे में 4970 नए मरीज मिले


महाराष्ट्र में 24 घंटे में 55 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, मुंबई में क्वारंटीन केंद्र बनाए जाने पर लोगों ने किया प्रदर्शन।


बिहार में 1442 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, ओमान से हैदराबाद आए 166 भारतीय
राजस्थान में 24 घंटे में कोरोना के 122 नए मामले मिले
कर्नाटक में बस सेवाएं शुरू।


नई दिल्ली ।     देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4970 नए मामले सामने आए हैं जबकि 134 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01139 हो गई है, जिनमें से 58,802 सक्रिय हैं, 39,174 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अब तक 3,163 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में राज्य के 55 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि राज्य में पुलिस बल में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 1328 हो गई है। मुंबई में कामा लेन के पास एक क्वारंटीन केंद्र बनाए जाने के विरोध में कल घाटकोपर पश्चिम में स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस और बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद वो वापस चले गए। बिहार में कोरोना वायरस के 19 नए मामले सामने आए हैं। बिहार के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1442 हो गई है। वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण के तहत एक एयर इंडिया एक्सप्रेस की विशेष उड़ान से 166 यात्रियों को ओमान के मस्कट से हैदराबाद लाया गया है। राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 122 नए मामले सामने आए हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5629 हो गई है। बिहार में भागलपुर के नौगछिया में ट्रक और बस की टक्कर में कम से कम नौ मजदूरों की मौत हो गई और कई घायल हैं। मजदूर ट्रक से अपने घरों के लिए जा रहे थे। बचाव अभियान जारी है। बंगलूरू में आम लोगों के लिए पार्क खोल दिए गए हैं। आज सुबह क्यूबिक पार्क और लालबाग बॉटनिकल गार्डन में लोग टहलने के लिए पहुंचे।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image