देशभर में 11,264 लोग आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में ठीक हुए मरीज स्वस्थ हुए


लखनऊ। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जहां चिंताएं बढ़ रही हैं वहीं कुछ रिपोर्ट्स को देखकर राहत भी मिल रही है। देश में भले ही कोरोना के कुल मामले बढ़कर डेढ़ लाख से अधिक हो गए हैं लेकिन इस वायरस के मरीजों की ठीक होने की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।


शनिवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 11,264 लोग स्वस्थ हुए हैं, यह एक दिन में दर्ज किए गए ठीक हुए मरीजों की सबसे अधिक संख्या है। इस प्रकार, अब तक देश में कुल 82,369 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।
इसके परिणामस्वरूप अब कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर पिछले दिन की तुलना में 4.51% की बढ़ोतरी के साथ 47.40% हो गई है। स्वस्थ्य होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की वजह से अब देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या भी 89,987 से घटकर 86,422 हो गई है। इनमें सभी सक्रिय मामलों की जांच विभिन्न अस्पतालों में चल रही है।
आंकड़ों के मुताबिक 29 मई 2020 तक, आईसीयू में कोविड-19 के 2.55%, वेंटीलेटर पर 0.48% और ऑक्सीजन के सहारे 1.96% रोगी हैं। इसके अलावा देशभर में 462 सरकारी प्रयोगशालाओं और 200 निजी प्रयोगशालाओं के माध्यम से परीक्षण क्षमता बढ़ी है और अब तक कोरोना के लिए अब तक 36,12,242 लोगों के परीक्षण किए गए हैं, जबकि शुक्रवार को ही 1,26,842 नमूनों का परीक्षण किया गया था।


Popular posts
कोलकाता एयरपोर्ट पर 1884 ग्राम सोने के साथ 2चीनी व्यक्ति गिरफ्तार
Image
कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन के चलते एसीपी चौक ने थाना ठाकुरगंज के बालागंज चौराहे पर किया सघन चेकिंग अभियान
Image
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दा सुलझाने में मदद की पेशकश पर भारत ने दो टूक कहा है कि उसे तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं
Image
राष्ट्रीय विकासवादी जनता पार्टी व भारतीय किसान संगठन एवं राष्ट्रवादी युवा वाहिनी संगठन की हुई एक अहम बैठक
Image
कोरोना लॉकडाउन: 3 महीने तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर भी नहीं कटेगा कनेक्शन