देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 39980 हुई, अब तक 1301 की मौत


केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के चुचोट योकमा में कोरोना पॉजिटिव के 18 नए मामले


मुंबई में भारतीय वायुसेना के विमान ने किया फ्लाईपास्ट, वायुसेना ने राजपथ के ऊपर से फ्लाईपास्ट किया
अब तक 10,46,450 नमूनों का परीक्षण किया गया
राजस्थान में 31 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2803 हुई


नई दिल्ली ।      देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2644 नए मामले सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक एक दिन में सर्वाधिक मौत है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 39,980 हो गई है। जिसमें 28,046 सक्रिय हैं, 10,633 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1301 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज राजस्थान में 31 नए मामले दर्ज किए गए हैं। भारतीय वायुसेना के विमान ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान दे रहे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए बंगलूरू के विक्टोरिया अस्पताल के ऊपर फूलों की वर्षा की। भारतीय वायुसेना के विमान ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान दे रहे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए बंगलूरू के विक्टोरिया अस्पताल के ऊपर फूलों की वर्षा की। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के ऊपर भारतीय वायुसेना के विमान ने फ्लाईपास्ट कर कोरोना से लड़ने वाले चिकित्सा पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त किया। भारतीय वायुसेना के विमान ने कोरोना से लड़ने वाले चिकित्सा पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ऊपर फूलों की वर्षा की। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के चुचोट योकमा में कोरोना पॉजिटिव के 18 नए मामले दर्ज किए गए हैं। मुंबई के मरीन ड्राइव से फ्लाईपास्ट करता भारतीय वायुसेना का विमान Su-30। आज तीनों सेनाएं अलग-अलग तरह से 'कोरोना योद्धाओं' के प्रति आभार प्रकट कर रही हैं। भारतीय वायुसेना ने मेडिकल प्रोफेशनल्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स द्वारा कोरोना महामारी के खिलाफ किए जा रहे सराहनीय काम के प्रति आभार प्रकट करने के लिए राजपथ के ऊपर से फ्लाईपास्ट किया।