देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 49391 हुई, अब तक 1694 लोगों की मौत


दिल्ली में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 5104, अब तक 1,468 लोग ठीक हुए
राजस्थान में 35 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3193 हुई।


नई दिल्ली ।    देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 49,391 हो गई है। जिसमें 33,514 सक्रिय हैं, 14,183 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1694 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज राजस्थान में 35 नए मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि मौलाना साद (तब्लीगी जमात प्रमुख) के बेटे से दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कल पूछताछ की थी। दिल्ली पुलिस ने उनसे 20 लोगों के बारे में ब्योरा मांगा है जो दिल्ली में मरकज में शामिल हुए थे या इसकी प्रबंधन टीम का हिस्सा थे। हरियाणा में शराब की दुकानें खुलने के बाद गुरुग्राम में एक दुकान के बाहर शराब खरीदने के लिए लोगों की लंबी लाइनें लगीं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 5,104 है, जिनमें से 206 मामले मंगलवार को आए हैं। अब तक 1,468 लोग ठीक हो चुके हैं। अस्पतालों में भर्ती लोगों में से 92 लोग आईसीयू में हैं और 17 लोग वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली में डबलिंग रेट 11 दिन है। बिहार के बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक जिले में धारा 144 लागू की है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या और बाहर से छात्रों और मजदूरों के आने के चलते एहतियातन जिले में धारा 144 लागू की गई है। लॉकडाउन के बावजूद पंजाब 19 दिनों में 90 लाख मीट्रिक टन गेंहू खरीद चुका है। पंजाब का 135 लाख मीट्रिक टन गेंहू खरीदने का लक्ष्य है।पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने कहा कि हमारे पास इतना बफर स्टॉक है कि अगर जरूरत पड़ी तो हम हिन्दुस्तान के हर निवासी का पेट भर सकते हैं। कोरोना वायरस लॉकडाउन 3.0 के बीच ठाणे जिले के कल्याण से बिहार के दरभंगा के लिए मंगलवार को लगभग 1200 लोगों को लेकर 'श्रमिक विशेष ट्रेन' रवाना हुई। राजस्थान राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, आज सुबह नौ बजे तक  राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 35 नए मामले आए हैं और एक की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3193 हो गई है। जिसमें से अब तक 1536 लोग ठीक हो चुके हैं और 90 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से संबंधित अलर्ट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से आरोग्य सेतु मोबाइल एप डाउनलोड करने की अपील की है। इसी बीच इस एप के डाउनलोड करने से लोगों में निजी डाटा की सुरक्षा को लेकर चिंता होने लगी। इसके बाद 'आरोग्य सेतु' टीम ने मोबाइल एप्लिकेशन की डाटा सुरक्षा पर एक बयान जारी किया।