दूसरे बड़े मंगल पर आज का दूसरा भंडारा

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,

हाइजीन किट का वितरण,

 एक दिव्य कोशिश,

लखनऊ।  आज दूसरे बड़े मंगल पर हमारी संस्था ने झलकारी बाई महिला एवं बाल चिकित्सालय हजरतगंज लखनऊ में जन्मी 21 न्यूली बोर्न गर्ल बेबी चाइल्ड को हाइजीन किट का वितरण किया गया हाइजीन किट का वितरण संस्था की तरफ से इस आशय से किया जा रहा है किन नए जन्मे बच्चे को गंदे पुराने कपड़े ना बनाकर नए कपड़े पहनाई जाए और मां द्वारा हर फीडिंग से पहले डिटॉल साबुन से हाथ धो कर हैंड टॉवल से पोंछ कर ही बच्चों को फीडिंग कराएं ताकि बच्चे को कोई बीमारी ना लगे प्रत्येक मंगलवार संस्था द्वारा न्यूली बोर्न गर्ल चाइल्ड को हाइजीन किट का वितरण काफी समय से किया जा रहा था लेकिन लोग गाउन के दौरान यह हाइजीन किट का वितरण नहीं किया जा सका था प्रत्येक न्यूली बोर्न गर्ल चाइल्ड को दो जोड़े नए कपड़े हैंड टॉवल मां के लिए फल फ्रूट बिस्कुट डिटॉल साबुन इत्यादि का का वितरण किया गया आज के वितरण में झलकारी बाई हॉस्पिटल की सीएमएस डॉ सुधा वर्मा जी गायनेकोलॉजिस्ट सर्जन डॉक्टर इना गुप्ता जी और अन्य मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा आप यकीन नहीं मानेंगे न्यूली बोर्न गर्ल चाइल्ड के लिए नए कपड़े पाकर मां के चेहरे पर कितनी खुशी आती है यह बताया नहीं जा सकता आप भी अपनी सेवा से जुड़ सकते हैं संपर्क करें एक दिव्य कोशिश चेयर पर्सन वर्षा वर्मा 831 819 3805 अध्यक्ष दीपक महाजन 9450111 567 

Popular posts
कोलकाता एयरपोर्ट पर 1884 ग्राम सोने के साथ 2चीनी व्यक्ति गिरफ्तार
Image
कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन के चलते एसीपी चौक ने थाना ठाकुरगंज के बालागंज चौराहे पर किया सघन चेकिंग अभियान
Image
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दा सुलझाने में मदद की पेशकश पर भारत ने दो टूक कहा है कि उसे तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं
Image
राष्ट्रीय विकासवादी जनता पार्टी व भारतीय किसान संगठन एवं राष्ट्रवादी युवा वाहिनी संगठन की हुई एक अहम बैठक
Image
कोरोना लॉकडाउन: 3 महीने तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर भी नहीं कटेगा कनेक्शन